scorecardresearch
 
Advertisement

Amarinder Singh और Navjot Singh Sidhu की जंग खत्म, देखें कैसे निकला Punjab Congress में सुलह का रास्ता

Amarinder Singh और Navjot Singh Sidhu की जंग खत्म, देखें कैसे निकला Punjab Congress में सुलह का रास्ता

पंजाब में कांग्रेस का झगड़ा खत्म हो गया है. आलाकमान के दखल के बाद सुलह फॉर्मूला सामना आया. कांग्रेस के फॉर्मूले के मुताबिक- अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंपने की बात कही गई है. बता दें कि पंजाब इकाई की कलह पर कांग्रेस आलाकमान ने बुधवार को मीटिंग की थी. इसमें समाधान निकालने की संभावना जता दी गई थी. इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के मुद्दे पर चर्चा की थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Putting an end to the ongoing crisis in Punjab Congress, the party seems to have reached a consensus between Chief Minister Capt Amarinder Singh and Navjot Singh Sidhu. In the new formula, Capt Amarinder Singh will remain the chief minister while Sidhu will be appointed the president of the Punjab Congress. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement