केजरीवाल सरकार पर लगातार आग उगलने वाले बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को आज सुबह सुबह पंजाब पुलिस ने उठा लिया. परिवार वालों के मुताबिक सुबह के वक्त तेजिंदर बग्गा के घर पर पंजाब पुलिस के कई जवान आ धमके और उन्हें साथ चलने को कहा. परिवार के विरोध करने पर धक्कामुक्की भी हुई लेकिन आखिरकार पंजाब पुलिस की टीम तेजिंदर बग्गा को लेकर घर से रवाना हो गई. दूसरी तरफ अब बग्गा की गिरफ्तारी पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. इस गिरफ़्तारी के बाद पूरे देश में सियासत तेज है. एक तरफ जहाँ आप पर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है वहीं अब आप भी पलटवार करती दिख रही है. इस वीडियो में देखें कि बग्गा की गिरफ़्तारी पर क्या बोले बीजेपी नेता
The BJP in its press conference has targeted the Aam Aadmi Party (AAP) and Delhi CM Arvind Kejriwal over the arrest of its leader Tajinder Bagga and called the arrest illegal. Watch this video to know more