रेप और हत्या के केस में सजा काट रहे बाबा गुरमीत राम रहीम को 4 साल बाद फरलो पर 21 दिन के लिए रिहा किया गया है. ये 21 दिन भी सजा में ही गिने जाएंगे. राम रहीम हरियाणा में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद था. राम रहीम को सजा मिलने के बाद पहली बार यूं 21 दिन के लिए जेल से बाहर आने की छूट का क्या राजनीतिक रिश्ता है ? पंजाब की 69 सीट पर राम रहीमा का डेरा और डेरा समर्थक प्रभाव रखते हैं. क्या यही भक्त अब राम रहीम के तीन हफ्ते के लिए बाहर आने पर अपना वोट किसी खास दल के लिए देंगे? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.