पंजाब की सियासत से जुड़ी एक अहम तस्वीर सामने आ रही है. कोरोना काल में लोगों की मदद कर शोहरत पाने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले ये अहम हलचल है. अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें से पंजाब भी एक राज्य है. पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां आम आदमी पार्टी अपने लिए संभावनाएं तलाशने में जुटी हुई है. क्या अरविंद केजरीवाल से सोनू सूद की मुलाकात के हैं चुनावी कनेक्शन?
Bollywood actor Sonu Sood met Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in the national capital on Friday. Sood gained recognition for his extraordinary philanthropic and humanitarian work since the start of the COVID-19 outbreak last year. Watch the video for more information.