scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab में बिजली संकट, BJP-Akali Dal ने Amarinder Singh सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Punjab में बिजली संकट, BJP-Akali Dal ने Amarinder Singh सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

पंजाब के कई शहरों में बिजली संकट को लेकर अमरिंदर सरकार पर लोगों का आक्रोश फूट रहा. लुधियाना, चंडीगढ, मोहाली में त्राहि-त्राहि हो रही है. बीजेपी-अकाली दल ने तो बकायादा अमरिंदर सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. पंजाब के तमाम शहरों का तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. खेतों में फसलें पानी के बगैर सूख रही हैं तो इंसान बिजली-पानी के बिना परेशानी में है. उधर अमरिंदर सरकार डिमांड-सप्लाई की खाई पाटने में नाकाम दिख रही है. पंजाब में रोजाना बिजली की मांग है- 14500 मेगावाट, जबकि बिजली की सप्लाई है- 13700 मेगावाट. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Amarinder Singh government in Punjab was panned by the opposition Akali Dal and BJP on Friday as the state faced a power crisis. The power demand peaked to 14,500 MW against the supply of 13,700 MW. The government announced that all government offices would function from 8am to 2pm from Friday to cut power usage. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement