scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Tiffin Bomb Blast केस में 4 और अरेस्ट, सीएम अमर‍िंदर ने जारी क‍िया अलर्ट

Punjab Tiffin Bomb Blast केस में 4 और अरेस्ट, सीएम अमर‍िंदर ने जारी क‍िया अलर्ट

टिफिन बम और RDX केस में 4 और आतंकी दबोचे गए, इन आतंकियों की आयल टैंकर उड़ाने की थी साजिश. पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित एक और आतंकी माड्यूल बेनकाब करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 4 आतंकवादियों को गिरफ्तार करके बड़ी आतंकी साजिश नाकाम कर दी. पिछले महीने जालंधर से आतंकी गुरमुख सिंह रोडे की गिरफ्तारी से जुड़ा है. पंजाब में पिछले 40 दिन के अंदर चौथा टेरर मॉड्यूल पकड़े जाने के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट किया जारी है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सौजन्य से चलाए जा रहे पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया गया है. ऑयल टैंकर को आईडी टिफिन बम की मदद से उड़ाने की थी साजिश. पाकिस्तान बेस्ड दो आतंकी जिनमें एक सिख आतंकी और एक पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑफिसर भी शामिल है उनको पुलिस स्टेशन अजनाला में दर्ज की गई FIR में नामजद किया गया है. देखें ये वीडियो.

In the Tiffin bomb and RDX case, four more terrorists have been arrested who were planning a conspiracy to blow up the oil tanker with an IED tiffin bomb last month, making it the fourth case of a Pakistani terror module being busted in the state in the past 40 days. Punjab Police has succeeded in exposing another terrorist module backed by Pakistani intelligence agency ISI. The police foiled a big terrorist conspiracy by arresting 4 terrorists. After the fourth terror module was caught in Punjab within the last 40 days, Punjab Chief Minister Amarinder Singh has ordered a high alert in the state. Two Pak-based terrorists, including a Pakistani intelligence officer, have also been identified and nominated in the case, in which one person was arrested earlier. Watch this video.

Advertisement
Advertisement