पंजाब से शनिवार रात में एक खबर आई कि अमृतसर स्वर्ण मंदिर में सिखों के धार्मिक चिह्नों, ग्रन्थों की बेअदबी करते एक व्यक्ति को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला. घटना के दोनों पहलुओं से आलोचना हुई. यानी भीड़ के पीट कर मार डालने की भी और बेअदबी की भी. अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कल ही पंजाब के कपूरथला ज़िले से बेअदबी का एक और आरोप लगा कर एक व्यक्ति पीटा गया. बाद में उसकी भी मौत हो गई. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि कपूरथला का ये मामला बेअदबी का नहीं. लेकिन भीड़ के पीटने की घटना खतरनाक है. देखें आज की पॉपुलर न्यूज.