पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा दिल्ली के पास सोनीपत में हुआ. इस दौरान उनकी कार में एक महिला भी सवार थी. दीप सिद्धू सफेद रंग की स्कॉर्पियों को खुद ही ड्राइव कर रहे थे. बता दें, दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Punjabi actor Deep Sidhu, who had hit headlines during the farmers' protest, died in a road accident near Delhi on Tuesday after the vehicle he was driving rammed into a stationary truck trailer. Watch the video for more information.