scorecardresearch
 
Advertisement

Sidhu Moosewala Murder: अस्थि विसर्जन पर निकला मूसेवाला का परिवार, फिर उमड़ी भीड़

Sidhu Moosewala Murder: अस्थि विसर्जन पर निकला मूसेवाला का परिवार, फिर उमड़ी भीड़

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का परिवार सिद्धू की अस्थियां लेकर श्री कीर्तपुर साहब के लिए रवाना हो गया है. आज भी उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी रही. सिद्धू मूसेवाला के दो पेट्स हैं, शेरु और बघीरा, सिद्धू खुद अपने हाथ से इन्हें खाना खिलाते थे, सिद्धू की हत्या के बाद से ही दोनों ने कुछ भी नहीं खाया है. सिद्धू हत्याकांड में लॉरेंस बिश्वोई को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू हो गई है. वहीं पंजाब पुलिस ने बटिंडा और फिरोजपुर की जेलों में कैद बिश्नोई के दो गुर्गों को ठीक तरह से खंखांल रही है. इन्हीं दोनों ने हत्यारों को कारे मुहैया कराई थी.

Punjbi singer Sidhu Moose Wala's pet dogs, Shera and Baghera, have been refusing food since Sunday evening in the absence of their master. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement