उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पर आज फैसला हो जाएगा. पार्टी हाईकमान ने आखिरकार 10 दिन बाद विधायक दल की बैठक आहूत कर दी है. उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री और नई सरकार की तैयारियों को लेकर दिल्ली में चर्चा की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, ऋतु खंडूड़ी और विनोद चमोली के नाम शामिल होने की चर्चा है. अगर, पार्टी, अपने सांसदों से मुख्यमंत्री का चयन करती है तो ऐसे में अनिल बलूनी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक या अजय भट्ट में से किसी एक के सिर पर यह ताज सज सकता है.