scorecardresearch
 
Advertisement

Pushkar Singh Dhami ने उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होने का बनाया रिकॉर्ड

Pushkar Singh Dhami ने उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होने का बनाया रिकॉर्ड

पुष्कर धामी अभी तक कभी भी किसी कैबिनेट मंत्री या राज्यमंत्री के पद पर नहीं रहे हैं. उनके पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं है. जिस तरह तीरथ सिंह रावत ने जाते-जाते सबसे कम वक्त तक उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने का रिकॉर्ड बनाया है, उसी तरह पुष्कर धामी ने भी एक रिकॉर्ड बनाया है. 45 साल के पुष्कर धामी, उत्तराखंड में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होंगे. पुष्कर धामी को RSS का भी करीबी माना जाता है. वो 1990 से 1999 तक ABVP में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. धामी साल 2002 से 2008 तक उत्तराखंड बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.

Pushkar Dhami has never held the post of any cabinet minister or minister of the state till now. He does not have experience in running the government. But Pushkar Dhami has made a record of becoming the youngest Chief Minister of Uttarakhand at 45. Pushkar Dhami is also considered close to the RSS. He has worked in different positions in ABVP from 1990 to 1999.

Advertisement
Advertisement