scorecardresearch
 
Advertisement

QUAD meeting: क्वाड देशों की बैठक ने जिनपिंग की बढ़ाई टेंशन, चीन पर लगेगा अंकुश?

QUAD meeting: क्वाड देशों की बैठक ने जिनपिंग की बढ़ाई टेंशन, चीन पर लगेगा अंकुश?

एक बार फिर जापान में दिखा है हिंदुस्तान का दम. क्वाड की बैठक में पीएम समेत तमाम लोगों ने शिरकत की. क्वाड की बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उनके नेतृत्व को सराहा है. वही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत-अमेरिका के बीच भरोसे का रिश्ता है. लेकिन जब किसी अनैतिक काम को रोकने के लिए कुछ लोग संगठित होने लगते हैं तो गलत काम करने वाले को बहुत चिंता और बेचैनी होने लगती है. QUAD समिट को देखते हुए आजकल चीन को कुछ इसी तरह की बेचैनी और घबराहट हो रही है. देखें चीन के खिलाफ क्वाड की रणनीति.

Once again the power of India has been shown in Japan. All the people including the PM attended the Quad meet. After the Quad meeting, Joe Biden has once again praised PM Modi. Prime Minister Modi has said that there is a relationship of trust between India and America. See Quad's strategy against China.

Advertisement
Advertisement