scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in QUAD Summit: बन गया चीन को घेरने का प्लान, देखें क्या है मोदी का 'क्वाड' एजेंडा

PM Modi in QUAD Summit: बन गया चीन को घेरने का प्लान, देखें क्या है मोदी का 'क्वाड' एजेंडा

क्वाड सम्मेलन के लिए जापान पहुंचे पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन भारतीय समुदाय से पूरी गर्मजोशी से मिले. लेकिन इस गर्मजोशी के बीच इस खास मीटिंग का एजेंडा एकदम टारगेट पर था. 40 घंटे के इस दौरे में पीएम मोदी की 23 मीटिंग फिक्स हैं और इन 23 बैठकों में पीएम मोदी एक ऐसी व्यूह रचना तैयार करने वाले हैं जिसमें भारत को आर्थिक लाभ तो होगा ही और चीन जैसे देशों की विस्तारवादी नीतियों और अवैध कब्ज़े वाली गिद्ध दृष्टि पर भी लगाम लगेगी. क्वाड के जरिए इंडो पैसिफिक रीजन में चीन का दबदबा कम करना और क्वाड की ताकत की मदद से चीन की घेराबंदी करना, यही है पीएम मोदी का जापान वाला प्लान. देखें.

PM Modi arrived in Japan for the Quad conference, where he met the Indian community warmly on the first day of his visit. In this 40-hour tour, 23 meetings of PM Modi are fixed. And in these 23 meetings, PM Modi is going to prepare a strategy in which India will not only have economic benefits and will also curb the expansionist policies and illegal occupation of countries like China.

Advertisement
Advertisement