scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case की दशा-दिशा तय करेगा कोर्ट, देखें न्यूज रूम

Gyanvapi Case की दशा-दिशा तय करेगा कोर्ट, देखें न्यूज रूम

आज दिल्ली से काशी तक मंदिर-मस्जिद विवाद पर अदालती कार्यवाही चल रही है. कुतुब मीनार पर दिल्ली के साकेत कोर्ट में क्या चल रहा है और ज्ञानवापी पर वाराणसी का जिला कोर्ट में क्या अपडेट है? ज्ञानवापी पर आगे क्या हो, किस अर्जी पर पहले सुनवाई हो? वहीं कुतुब मीनार मामले में कोर्ट 9 जून को तय करेगा कि याचिका को मंजूरी देते हुए मस्जिद परिसर में मौजूद हिंदू जैन देवी देवताओं की पूजा की इजाजत दी जाए या नहीं. ज्ञानवापी मामले में केस ट्रांसफर होने के बाद कल पहले दिन जिला अदालत ने 45 मिनट की सुनवाई के बाद आज के लिए फैसला सुरक्षित रखा था. देखें 5 एंकर के साथ न्यूज रूम लाइव.

Today, the court proceedings are going on from Delhi to Kashi on the temple-mosque dispute. In the Qutub Minar case, the court will give a verdict on June 9 and announce whether to allow the worship of Hindu Jain deities on the premises or not. Watch Newsroom Live.

Advertisement
Advertisement