scorecardresearch
 
Advertisement

Rafale Deal पर फिर हुआ बवाल, Sambit Patra ने Congress को घेरा

Rafale Deal पर फिर हुआ बवाल, Sambit Patra ने Congress को घेरा

फ्रांस के साथ हुई राफेल डील को लेकर एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस डील के लिए दसॉ एविएशन ने सुशेन गुप्ता नाम के बिचौलिए को 7.5 मिलियन यूरो (65 करोड़ रुपये) दिए. फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट के नए खुलासे के बाद संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने कहा कि आज सारी सच्चाई सामने आ गई, जो हुआ 2007 से 2012 के बीच हुआ है. पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राफेल का विषय कमीशन की कहानी थी, बहुत बड़े घोटाले की साजिश थी. देखें वीडियो.

The political row emerged after a French portal, which been investigating allegations of corruption in Rafale deal, claimed the bulk of the alleged payments were made before 2013. After this new report, Sambit Patra lashed out at the Congress. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement