scorecardresearch
 
Advertisement

Rafale Deal: Congress के अहम सवालों पर Modi सरकार के क्या हैं जवाब?

Rafale Deal: Congress के अहम सवालों पर Modi सरकार के क्या हैं जवाब?

राफेल डील को लेकर कांग्रेस के अपने तर्क हैं और बीजेपी की अपनी दलील. राफेल पर आर-पार की सियासी लड़ाई में कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी के जवाब क्या हैं, इस रिपोर्ट में आपको दिखाएंगे. यूपीए के 126 की तुलना में मोदी सरकार ने 36 विमानों की डील क्यों की? इसपर सरकार का जवाब आया कि वायुसेना को उड़ने की स्थिति में 36 विमान चाहिए थे, इसलिए 36 विमानों का सौदा हुआ. पिछली सरकार में 126 विमानों की डील फाइनल नहीं हुई थी. मोदी सरकार ने 526 करोड़ के एक विमान को 1670 करोड़ में क्यों खरीदा? सरकार ने दलील दी कि हथियारों से लैस विमान की कीमत ज्यादा होगी. बेसिक एयरक्राफ्ट यूपीए की तुलना में नौ प्रतिशत और वेपनरी एयरक्राफ्ट 20 प्रतिशत सस्ता है. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.

On Sunday, French publication Mediapart reported that French aviation firm Dassault allegedly paid at least 7.5 million euros (equivalent to almost Rs 650 million) to a middleman to secure the sale of Rafale fighter aircraft to the Indian government. After this eruption in the row, several questions are being raised by the opposition, to which Modi govt gave the clarifications. Watch.

Advertisement
Advertisement