चीन के साथ जारी तनाव के बीच आज वायुसेना की ताकत बढ़ने वाली है. बीते दिनों फ्रांस से भारत आए पांच राफेल लड़ाकू विमान आज आधिकारिक रूप से वायुसेना का हिस्सा बन चुके हैं. राफेल विमान को वायुसेना के बेड़े में शामिल करने के कार्यक्रम के दौरान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली अंबाला एयरफोर्स पर मौजूद थीं. सर्वधर्म पूजा के बाद फ्लाईपास्ट शुरू हुआ. फ्लाईपास्ट में सबसे पहले सुखोई ने करतब दिखाए. इस वीडियो में समझें एलएसी पर टकराव के बीच भारतीय वायुसेना को राफेल जेट मिलना कितना अहम है.