scorecardresearch
 
Advertisement

Rafale induction ceremony: अंबाला पहुंचे रक्षामंत्री Rajnath Singh

Rafale induction ceremony: अंबाला पहुंचे रक्षामंत्री Rajnath Singh

लड़ाकू विमान राफेल आज भारतीय वायुसेना में औपचारिक रुप से शामिल होगा. अंबाला एयरबेस पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंबाला एयरफोर्स पहुंच चुके हैं. लंबी राजनीतिक बहस और प्रक्रिया पूरे होने के बाद राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे हैं, जो अत्याधुनिक तकनीक के साथ वायुसेना में शामिल हुए हैं. अंबाला एयरबेस पर भव्य समारोह में फ्रांस की रक्षा मंत्री भी शामिल होंगी. देखें वीडियो.

Rajnath Singh and Florence Parly have reached the Ambala air base for the formal induction ceremony, which will be marked by the Sarva Dharma Puja.CDS Gen Bipin Rawat, IAF chief RKS Bhadauria and other top defence officials greeted Rajnath Singh and Florence Parly.

Advertisement
Advertisement