scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Bajaj Death: मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rahul Bajaj Death: मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर उद्योगपति राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. उद्योगपति राहुल बजाज, बजाज ग्रुप से जुड़े हुए थे. उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका था और वो राज्यसभा के सांसद भी रह चुके थे. सन् 1965 में बजाज ग्रुप की बागडोर संभालने वाले राहुल बजाज की आयु 83 वर्ष थी. बजाज को निमोनिया के साथ-साथ हृदय संबंधी परेशानी भी थी. उन्हें पिछले महीने ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने आज दोपहर ढाई बजे अंतिम सांस ली. राहुल बजाज के निधन पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं. देखिए.

Padma Bhushan industrialist and former chairman of Bajaj Group Rahul Bajaj passed away on Saturday, February 12. Rahul Bajaj was 83. Rahul Bajaj had pneumonia and also a heart problem. He was admitted to the hospital for last one month. Watch this video.

Advertisement
Advertisement