लोकसभा में नीट परीक्षा को लेकर भारी हंगामा हुआ. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. राहुल ने कहा कि भारतीय परीक्षा प्रणाली में गंभीर समस्या है और इसे पैसे से खरीदा जा सकता है. प्रधान ने कहा कि सरकार ने परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और 2010 के एजुकेशन बिल का हवाला दिया. राहुल के आरोपों पर प्रधान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.