प्रधानमंत्री मिशन बंगाल पहुंच रहे हैं, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में हैं. राहुल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर के साथ उतर आए. राहुल ने यहां खुद ट्रैक्टर चलाया और किसानों के लिए अपना समर्थन दिखाया. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा ने साइकिल की सवारी शुरू कर दी. कांग्रेस यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने क्रिकेट गियर पहनकर पेट्रोल की बढ़ी कीमतों का विरोध किया. देखें वीडियो.
Congress leader Rahul Gandhi held tractor rally in Kerala, Wayanad in solidarity with the agitating farmers. At the same time, Robert Vadra rode a bicycle in Delhi against the rise of petrol and diesel prices. Congress youth wing workers also protested against the prices of petrol and Diesel by wearing cricket gears. Watch Video.