Rahul Gandhi ने Kanyakumari के रहने वाले 12 साल के Felix को Gift भेजा है. जिसके बाद से ही उनके स्वभाव की तारीफ हो रही है. असल में Rahul Gandhi की मुलाकात Kanyakumri में Felix नाम के लड़के से हुई थी. Felix नंगे पैर था तो Rahul Gandhi ने उससे बात की. Felix ने उन्हें बताया कि उसे Running पसंद है. जिसके बाद Rahul ने उसे Shoes भिजवाने की बात कही. आखिरकार Rahul Gandhi ने अपना Promise पूरा कर दिया.