scorecardresearch
 
Advertisement

Assam दौरे पर Rahul Gandhi, कहा - नफरत बढ़ी तो बेरोजगारी भी बढ़ेगी

Assam दौरे पर Rahul Gandhi, कहा - नफरत बढ़ी तो बेरोजगारी भी बढ़ेगी

आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम दौरे पर हैं. राहुल अपने दो दिवसीय दौरे पर असम में हैं. राहुल गांधी ने आज डिब्रूगढ़ में छात्रों से बात की. राहुल ने कहा कि सबको बांटा जा रहा है, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा कर. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए शांति जरुरी है. देखें वीडियो.

Today, Congress President Rahul Gandhi is on a two-day tour of Assam. Rahul Gandhi spoke to the students in Dibrugarh today. Rahul said that everyone is being divided, by setting one religion against another. He said that peace is necessary for the development of the country. Watch the video.

Advertisement
Advertisement