scorecardresearch
 
Advertisement

महंगाई को लेकर Rahul Gandhi का Modi सरकार पर हमला, देखें क्या कहा

महंगाई को लेकर Rahul Gandhi का Modi सरकार पर हमला, देखें क्या कहा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर महंगाई को लेकर निशाना साधा. पार्टी मुख्यालय पर आयोजित पीसी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं महंगाई, पेट्रोल, डीजल और गैस को लेकर देश की जनता से बात करना चाहता हूं. जीडीपी का मतलब क्या. जीडीपी का मतलब है गैस, डीजल और पेट्रोल. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से आम लोगों को सीधी चोट लगती है. जनता की जेब पर असर पड़ता है. ट्रांसपोर्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ती है. सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल का अर्थव्यवस्था के हर भाग में कहीं न कहीं इनपुट होता है. राहुल गांधी ने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि एनडीए सरकार ने गैस, डीजल और पेट्रोल यानी GDP से 23 लाख करोड़ रुपये कमाए. वो पैसा कहां गया. राहुल गांधी ने कहा कि तेल की कीमत में 142 फीसदी का इजाफा, वहीं रसोई गैस की कीमत 116 रुपय बढ़ गई है. 2014 के मुकाबले इतनी ज्यादा बढ़ गई कीमत. जनता को ये पूछना चाहिए कि उनकी जेब से जो पैसा निकाला जा रहा है ये कहां जा रहा है. देखें ये वीडियो.

Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday lashed at the Modi government over the hike in fuel prices. He accused the BJP government of emptying the pockets of the common man and filling the pockets of its friends for free. Accusing the Centre of looting people by imposing high taxes on petrol and diesel, Congress demanded its rollback to provide relief to the common man from the onslaught of rising prices. Watch this video.

Advertisement
Advertisement