कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कोरोना मसले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने इस दौरान कोरोना पर कांग्रेस पार्टी की ओर से पेश किया गया व्हाइट पेपर जारी किया. इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि देश में एक दिन में फरवरी 2012 को पोलियो के सर्वाधिक टीके लगे थे. लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने पोस्टर नहीं लगवाए थे.
Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday released a white paper by the party on the Centre's Covid-19 management while saying its purpose is to help the country prepare for a possible third wave of coronavirus and not criticise the government. During the press conference, Congress leader Randeep Sujrewala said that the country had the highest number of polio vaccines in a single day in February 2012. But the then Prime Minister Manmohan Singh had not got his posters installed. Watch the video.