scorecardresearch
 
Advertisement

Government और Prime Minister को Corona समझ में ही नहीं आया: Rahul Gandhi

Government और Prime Minister को Corona समझ में ही नहीं आया: Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार को फिर से आगाह किया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना समझ ही न आया है और आजतक ये न समझ पाए हैं, कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आप कोरोना को जितना समय देंगे, वह उतना खतरनाक होता जाएगा. इस वीडियो में देखें और क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

Congress leader Rahul Gandhi on Friday sharpened his attack on Prime Minister Narendra Modi and the central government over the prevailing second wave of the coronavirus pandemic in India by saying that neither Modi nor the government has been able to understand Covid-19. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement