scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi In Perumbudur: पेरंबदूर पहुंचे राहुल, पिता राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

Rahul Gandhi In Perumbudur: पेरंबदूर पहुंचे राहुल, पिता राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

राहुल गांधी श्री पेरंबदूर में राजीव गांधी मेमोरियल पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे हैं. आज वो कन्याकुमारी से अपनी भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. कांग्रेस का कहना है कि वो आर्थिक विषमताओं, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक केंद्रीकरण की समस्याओं और विचारधाराओं की लड़ाई के रूप में यह रैली कर रही है. देखें ये वीडियो.

Rahul Gandhi has reached Rajiv Gandhi Memorial in Sri Perumbudur. He paid tribute to his father. Rahul Gandhi is in Tamil Nadu from where he will start his Bharat Jodo Yatra. Congress says this rally is a fight against economic disparities and social polarization. Watch this video.

Advertisement
Advertisement