scorecardresearch
 
Advertisement

'हिंदुस्तान को बांटा गया, यह पहले एक देश हुआ करता था', अजान विवाद पर बोले राहुल गांधी

'हिंदुस्तान को बांटा गया, यह पहले एक देश हुआ करता था', अजान विवाद पर बोले राहुल गांधी

अजान विवाद पर सियासी शोर तेज होता जा रहा है. कर्नाटक से उठा शोर दिल्ली यूपी तक गूंज रहा है. राहुल गांधी ने तो इसे हिंदुस्तान की एकता पर चोट से जोड़ा है तो ये भी कहा कि लाउडस्पीकर तो सरकार के हाथ हैं. अजान विवाद पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को बांटा गया. पहले ये एक देश हुआ करता था. बता दें, जान की आवाज ने कर्नाटक में विरोध की गूंज पैदा कर दी. इबादत की आवाज कुछ लोगों के कानों को कर्कश लग रही है. आवाज उठ रही है कि मस्जिद की मीनारों से लाउडस्पीकर को उतार दिया जाए.

After the anti-halal meat drive, right wing outfits led by Bajrang Dal and Sriram Sena have now called for a ban on loudspeakers in mosques.Watch what Rahul Gandhi said on Azaan controversy.

Advertisement
Advertisement