7 राज्यों के विधानसभा उपचुनाव में INDIA अलायंस को बड़ी जीत मिली है. INDIA गठबंधन ने 13 में से 10 सीटें जीती हैं. नतीजे आने के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का भय और भ्रम का जाल टूट गया है. जनता अब पूरी तरह से INDIA गठबंधन के साथ खड़ी है. देखें राहुल गांधी ने क्या कहा?