scorecardresearch
 
Advertisement

देश को बदनाम करने के आरोपों का राहुल गांधी ने दिया जवाब, फिर बोला PM मोदी पर धावा

देश को बदनाम करने के आरोपों का राहुल गांधी ने दिया जवाब, फिर बोला PM मोदी पर धावा

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल के बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर देश के अपमान के आरोप लग रहे हैं. राहुल ने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के एक प्रोग्राम में इन आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने सीधा हमला पीएम पर बोला और कहा कि मैं नहीं बल्कि विदेशी धरती पर प्रधानमंत्री देश का अपमान कर रहे हैं.

Rahul Gandhi is being accused of insulting the country on foreign land. Rahul countered these allegations and directly attacked PM Modi and RSS. He said that not me but that the PM is insulting the country in the world.

Advertisement
Advertisement