scorecardresearch
 
Advertisement

'पंजाब ने 403 किसानों को दिया मुआवजा', देखें Modi Govt पर हमलावर Rahul Gandhi

'पंजाब ने 403 किसानों को दिया मुआवजा', देखें Modi Govt पर हमलावर Rahul Gandhi

कृषि कानून की वापसी के बाद भी कुछ शर्तों को लिए किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. इनमें से एक शर्त आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देना भी है. इस मामले पर केंद्र सरकार का कहना है कि सरकार के पास मारे गए किसानों का डाटा नहीं है. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के 403 किसानों को मुआवजा दिया है और 152 परिजनों को नौकरी दी है. मोदी सरकार ने अपनी गलती मानी है, अब वो परिजनों को मुआवजा दे. देखें और क्या बोले राहुल गांधी.

Congress leader Rahul Gandhi on Friday slammed the Centre for saying 'no record' of farmers' deaths during farm laws agitation, and said that the Punjab government has identified 403 people. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement