scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi पर सवालों की बौछार, समन के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, देखें न्यूज रूम

Rahul Gandhi पर सवालों की बौछार, समन के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह, देखें न्यूज रूम

राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर सियासी वार-पलटवार चल रहे हैं. कांग्रेस इसे बदला से प्रेरित बता रही है तो बीजेपी इसे हेराफेरी पर कार्रवाई बता रही है. आज कांग्रेस ने एकजुटता दिखाने के मकसद से सीनियर नेताओं को मोरचे पर उतार दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ खडे़ दिखे. आज सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ता साए की तरह राहुल गांधी के साथ खडे़ दिख रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे, धरना दे रहे, गिरफ्तारियां दे रहे हैं. हेराल्ड केस में जांच की आंच इतनी तेज और तीखी हुई कि कांग्रेस के सबसे मजबूत चेहरे को ईडी में हाजिर होना पड़ गया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी से पूछताछ को सियासी इवेंट बनाने में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. देखें न्यूज रूम लाइव.

Political attacks and counterattacks are going on regarding the interrogation of Rahul Gandhi by the ED. Congress is calling it revenge, while BJP is calling it action on corruption. Congress workers and senior Congress leaders were seen standing with Rahul Gandhi. Watch Newsroom Live.

Advertisement
Advertisement