scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Positive हुए Rahul Gandhi, ट्वीट कर की ये अपील

Corona Positive हुए Rahul Gandhi, ट्वीट कर की ये अपील

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार दोपहर को राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. राहुल ने संपर्क में आए सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर ट्वीट कर जानकारी दी कि हल्के लक्षणों के अनुभव के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वो सभी लोग सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें.

Congress leader Rahul Gandhi has tweeted to say that he has tested positive for the Covid-19 infection. Rahul Gandhi said he decided to take a test to see if he had caught the Covid-19 disease after experiencing mild symptoms. Rahul Gandhi also asked all those who may have come in his close contact in the past few days to get themselves tested.

Advertisement
Advertisement