scorecardresearch
 
Advertisement

जिस ट्रैक्टर को Rahul Gandhi ने चलाया उस पर इसलिए नहीं पड़ी Police की नजर

जिस ट्रैक्टर को Rahul Gandhi ने चलाया उस पर इसलिए नहीं पड़ी Police की नजर

मॉनसून सत्र में लगातार हो रहे हंगामे के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे. केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए राहुल गांधी ने नई दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाया, जिसके बाद पुलिस ने उस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने जिस ट्रैक्टर को चलाया था, उसे नई दिल्ली इलाके में एक ट्रक के अंदर छिपाकर लाया गया था. सूत्रों ने बताया कि ट्रक में छिपाकर लाए गए ट्रैक्टर को सबसे पहले एक वीआईपी शख्स के घर पर ले जाया गया. चूंकि, ट्रैक्टर को ट्रक के अंदर छिपाकर लाया गया था, इसलिए दिल्ली पुलिस की उस पर नजर भी नहीं गई. वहीं, एक सांसद की चिट्ठी का इस्तेमाल करके बताया गया कि इस ट्रक में सांसद का कुछ सामान दिल्ली आ रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Terming it a security breach, the Delhi Police have launched an internal inquiry into Congress leader Rahul Gandhi driving a tractor to Parliament along with other party MPs in protest against farm laws on Monday. Police sources said the tractor was brought in a container truck in the early hours of Monday, and kept at the office of Congress MP. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement