scorecardresearch
 
Advertisement

क‍िसान आंदोलन पर Rahul Gandhi का ट्वीट, ल‍िखा- यह एक साइड चुनने का वक्त

क‍िसान आंदोलन पर Rahul Gandhi का ट्वीट, ल‍िखा- यह एक साइड चुनने का वक्त

किसान आंदोलन को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंदोलन पर ट्वीट किया है और लिखा है कि यह एक साइड चुनने का समय है और वो शांतिपूर्ण किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं. बता दें कि दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर हालात बेहद नाजुक हैं, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ साथ वज्र वाहन भी खड़े कर दिए गए हैं. प्रशासन ने धरना स्थलों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं.

The politics have intensified on the farmers' movement matter. Congress leader Rahul Gandhi has tweeted on the movement and has written that it is time to choose a side and he supports the peaceful farmer movement. Watch the video.

Advertisement
Advertisement