scorecardresearch
 
Advertisement

'कौन आपकी चमड़ी उधेड़ रहा?' किसान नेता से Sambit Patra ने क्यों पूछा

'कौन आपकी चमड़ी उधेड़ रहा?' किसान नेता से Sambit Patra ने क्यों पूछा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला जारी है. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रह गया है. अपने ट्वीट में एक विदेशी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट का हवाला दिया. राहुल गांधी ने आज गुरुवार को अपने ट्वीट के साथ कंटेंट से भरा एक फोटो भी शेयर की, जिस पर लिखा हुआ है कि पाकिस्तान की तरह अब भारत भी ऑटोक्रेटिक है. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा और किसान नेता चौधरी पुष्पेंद्र सिंह में तीखी बहस देखने को मिली. इस वीडियो में देखें क्यों संबित पात्रा ने किसान नेता से पूछा कि कौन आपकी चमड़ी उधेड़ रहा?

Congress MP Rahul Gandhi on Thursday said that India is no longer a democratic country.The Congress leader cited a report of Sweden-based Varieties of Democracy (V-Dem) Institute. The tweet by Rahul Gandhi sparked a debate across the nation. Today in Halla Bol, a heated debate was witnessed between farmer leader Pushpendra Singh and BJP spokesperson Sambit Patra. Watch the video.

Advertisement
Advertisement