scorecardresearch
 
Advertisement

PFI के खिलाफ 10 सेे ज्यादा राज्यों में NIA और ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी

PFI के खिलाफ 10 सेे ज्यादा राज्यों में NIA और ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी

देशभर में कई जगहों पर एनआईए ने एक साथ छापा मारा है. सू्त्रों के मुताबिक PFI के टेरर नेटवर्क पर जांच एजेंसी की सबसे बडी चोट ये बताई जा रही है. 10 सेे ज्यादा राज्यों में NIA और ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है और 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी है- केरल- कर्नाटक- आंध्र -तेलंगाना- और यूपी में छापेमारी जारी है- रेड के खिलाफ पीएफआई से जुडे लोग सडकों पर उतर आए है- केरल से लेकर कर्नाटक तक में विरोध होने लगा है ।

The NIA and ED launched a massive nationwide search operation against groups, including PFI, and individuals allegedly supporting terrorists. Over PFI members have also been arrested. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement