scorecardresearch
 
Advertisement

जल्द Oxygen Express चलाएगा Railways, देशभर में पहुंचाए जाएंगे स‍िलेंडर

जल्द Oxygen Express चलाएगा Railways, देशभर में पहुंचाए जाएंगे स‍िलेंडर

देश में कोरोना की रफ्तार डरावनी हो गई है. अब 12 दिन में कोरोना केस डबल हो रहे हैं. कोरोना की रफ्तार 16.69 फीसदी तक पहुंच गई. 10 राज्यों में ही कोरोना के 78.56 फीसदी केस हैं. दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र में फिर कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए. दिल्ली में करीब साढे 25 हजार नए केस मिले. यहां हालात बद-से-बदतर हो रहे हैं. मुख्यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने खुद कहा कि अस्पताल में बेड्स और ऑक्सीजन की दिक्कत है. यूपी में भी रिकॉर्ड के मिले. एक दिन में 503 लोगों की कोरोना से मौत से महाराष्ट्र सहम गया है. वहीं देशभर में इन द‍िनों ऑक्सीजन की कमी की श‍िकायतें आ रही हैं. इसे दूर करने के ल‍िए रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का फैसला क‍िया है. जल्द ही इन ट्रेनों को चलाया जाएगा, ज‍िनसे ऑक्सीजन स‍िलेंडर देश भर के अलग-अलग शहरों में पहुंचाए जाएंगे. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए वीड‍ियो.

The Railways will run 'Oxygen Express' over the next few days to transport liquid medical oxygen and oxygen cylinders across the country, the national transporter said on Sunday. Amid spiraling coronavirus cases in the country, the demand for medical oxygen in the country has gone through the roof. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement