scorecardresearch
 
Advertisement

Flood Disaster: देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ का कहर, देखें 25 तस्वीरों में जल तांडव

Flood Disaster: देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ का कहर, देखें 25 तस्वीरों में जल तांडव

उत्तराखंड में पहाड़ों पर आफत की बारिश हो रही है. पिथौरागढ़ में सड़क पर अचानक पहाड़ से सैलाब आ पड़ा. इन्हीं उफनती लहरों की चपेट में एक कार आ गई. कार तेज बहाव में घिर गई. सैलाब ऐसा था कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. जहां पर पहाड़ से पानी गिर रहा था वहां दोनों तरफ ट्रैफिक थम गई. हिमाचल प्रदेश के मंडी के सराज इलाके में बड़ा हादसा हुआ. पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. मिट्टी और बड़े बड़े पत्थर सड़क पर आ गए. लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के बिल्कुल पास में ये हादसा हुआ. देखें 25 तस्वीरों में जल तांडव.

In Uttarakhand, water started coming down from the mountain on the road. A car came in the grip of these strong waves and started drowning. The traffic came to a standstill on both sides of the road where water was flowing. A major accident took place in Mandi, Himachal Pradesh. A large part of the mountain collapsed and fell. Watch water disaster in 25 pictures.

Advertisement
Advertisement