scorecardresearch
 
Advertisement

Rain And Snowfall: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी, चारधाम यात्रा की रफ्तार पड़ी सुस्त

Rain And Snowfall: पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी, चारधाम यात्रा की रफ्तार पड़ी सुस्त

बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा की रफ्तार धीमी हो गई है. पहले जहां केदार यात्रा में हर दिन 18 से 20 हजार यात्री पहुंच रहे थे, वहीं मानसून शुरू होने से अब 10 से 11 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. अब तक केदारनाथ यात्रा में 7 लाख 38 हजार तीर्थयात्री बाबा के दरबार में आकर दर्शन कर चुके हैं. प्रशासन का दावा है कि मानसून को लेकर कमर कस ली गई है. यात्रा के दौरान पैदल यात्रा मार्ग या फिर हाईवे पर भूस्खलन होता है तो मलबा हटाने के लिये मशीनों के साथ मजदूरों की तैनाती कर दी गई है. यात्रियों से यही अपील की जा रही है कि वो प्रदेश सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

The pace of the Kedarnath Yatra has slowed down due to rain. So far, 7 lakh 38 thousand pilgrims have visited Baba Kedarnath. There are chances of landslides so the administration has deployed laborers along with machines to remove the debris. The administration has appealed to the passengers to follow the guidelines of the state government.

Advertisement
Advertisement