scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ों पर बारिश, बाढ़ और Landslide, एकाएक नीचे गिरने लगीं बड़ी-बड़ी चट्टानें

पहाड़ों पर बारिश, बाढ़ और Landslide, एकाएक नीचे गिरने लगीं बड़ी-बड़ी चट्टानें

देश के पहाड़ी सूबे में दरकती जमीन जान के लिए आफत बन गई है. हिमाचल से रह रहकर डरावनी तस्वीरें आ रही हैं. चंबा में एक बार फिर खौफनाक लैंड स्लाइड का नजारा दिखा. पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें कुछ इस तरह गिरी कि लोग सहम गए. पहाड़ों पर इन दिनों बाढ़ बारिश के साथ जो तिहरी मार पड़ रही है वो है लैंडस्लाइड की. पहाड़ो से बड़ी बड़ी चट्टाने तांडव मचाते हुए नीचे आ रही हैं. बलोठ के पहाड़ो से देखते ही देखते बड़ी बड़ी चट्टानें गिरने लगी. काफी देर तक कुछ इस तरह पहाड़ों से चट्टानें गिरती रहीं और लोग डरे सहमे देखते रहे.

Advertisement
Advertisement