बारिश ने हिंदुस्तान की सिलिकॉन सिटी की बुनियाद में पानी भर दिया है. जहां गाड़ियां फर्राटा भरती थीं वहां आब ट्रैफिक रेंगता है. बारिश के बाद हिंदुस्तान की सिलिकॉन सिटी की सांसे थम गई हैं. रफ्तार रुक गई है और पानी अब सिर के पार निकल गया है. इतनी बारिश कि झीलें ओवरफ्लो हो गई हैं. तलााब पोखर लबालब होगए हैं, रास्ते जलमग्न हैं, सबकुछ ठहर सा गया है. देखें ये वीडियो.
Bengaluru may witness more rainfall even as the city grapples with severe waterlogging in some areas. Heavy rainfall over the past few days has thrown life out of gear in the city. Watch this video to know more.