scorecardresearch
 
Advertisement

गांव से शहर तक डूबे, मझधार में फंसी जिंदगियां! देखें गुजरात, बिहार, उत्तराखंड में बारिश-बाढ़ का कहर

गांव से शहर तक डूबे, मझधार में फंसी जिंदगियां! देखें गुजरात, बिहार, उत्तराखंड में बारिश-बाढ़ का कहर

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून के बादल बरस रहे हैं. भारी बारिश के साथ ही शहर-शहर मुसीबत खड़ी हो रही है. वहीं ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें लोगों की जान उफनती नदी के बीच फंसी दिख रही है. बारिश ने गुजरात के सूरत की सूरत और सीरत दोनों ही बदल दी हैं. सूरत के सणिया हेमद गांव पूरा टापू बन गया है, जब यहां से एक 50-60 यात्रियों से भरा लग्ज़री बस गुज़री तो निकल नहीं पायी और पानी में बुरी तरह से फंस गई. वहीं, बिहार के इस्लामाबाद गांव का हाल भी कुछ ऐसा ही है. देखिए मानसूनी आफत से जिंदगी की जंग.

Heavy rainfall and flash floods continues to wreak havoc in several parts of the country. The Indian Meteorological Department has issued a Red alert in many areas in Mumbai and Uttarakhand. Roads in Gujarat and Bihar districts are inundated. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement