रायपुर पुलिस ने विवादित धर्मगुरु कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. इसके बाद कालीचरण पर केस दर्ज किए गए थे. कालीचरण को रायपुर लाने की कार्यवाही की जा रही है. कालीचरण को खजुराहो से गिरफ्तार किया गया है. अब तक कालीचरण फरार बताया जा रहा था लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया. अब उसे जयपुर लाने की कार्रवाही हो चुकी है. बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए कालीचरण ने महात्मा गांधी को गाली दी थी और उन्हें मारने वाले गोडसे की तारीफ की थी. देखें कैसे पकड़ा गया कालीचरण.
The Raipur Police has arrested the religious leader Kalicharan for making indecent remarks on Mahatma Gandhi. Kalicharan has been arrested from Khajuraho. Till now Kalicharan was on a run but after a lot of effort, the police caught him. Now the action has been taken to bring him to Jaipur. Know how Kalicharan was caught by the police.