scorecardresearch
 
Advertisement

Sudhir Chaudhary's show: द्रौपदी मुर्मू का नया पता राष्ट्रपति भवन, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बातें

Sudhir Chaudhary's show: द्रौपदी मुर्मू का नया पता राष्ट्रपति भवन, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बातें

Sudhir Chaudhary's show: द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक छोटे से गांव उपरबेड़ा की रहने वाली हैं. उन्होंने कच्ची छत के 4 कमरे वाले गांव के मकान से 340 कमरों वाले राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय किया है. आज उनका नया पता रायसीना हिल्स है. राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे हैं. ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन है. पहले नंबर पर इटली का राष्ट्रपति भवन है. राष्ट्रपति भवन वर्ष 1912 से बनना शुरू हुआ था, इसको बनने में 17 साल लगे. राष्ट्रपति भवन में एक दरबार हॉल है, जहां एक कुर्सी है, जिस पर राष्ट्रपति बैठते हैं. इस कुर्सी की लोकेशन से जुड़ी भी एक दिलचस्प बात है. बता रहे हैं सुधीर चौधरी.

Draupadi Murmu has traveled from a 4-room village house with thatch roof to the 340-room Rashtrapati Bhavan. Today her new address is Raisina Hills. There are 340 rooms in Rashtrapati Bhavan. This is the second largest Rashtrapati Bhavan in the world.

Advertisement
Advertisement