scorecardresearch
 
Advertisement

'Video Call पर न्यूड ऑडिशन देने कहा', देखें एक्ट्रेस ने Raj Kundra के बारे में क्या बताया

'Video Call पर न्यूड ऑडिशन देने कहा', देखें एक्ट्रेस ने Raj Kundra के बारे में क्या बताया

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जब गिरफ्तार किया तो उन पर लगे इल्ज़ामों को सुन कर हर कोई हैरान था. कुंद्रा को पुलिस ने पोर्न फिल्मों के प्रोडक्शन और उन्हें एप के ज़रिए पब्लिश करने के इल्ज़ाम में पकड़ा था. इसके बाद तफ्तीश आगे बढ़ी और कई चौंकानेवाली जानकारियां पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने पीड़ित लड़कियों के बयान, व्हाट्स एप चैट, एप पर मौजूद फिल्में और दूसरे कोरोबोरेटिव एविंडेस के तौर पर राज कुंद्रा के इस अश्लील फिल्मों के कारोबार का पूरा लेखा-जोखा जुटा लिया. पुलिस की मानें तो राज कुंद्रा और उसके लोगों ने एच अकाउंट के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था जिसमें खुद कुंद्रा, प्रदीप बख्शी, मेघा विहान एकाउंट्स, रॉब डिजिटल मार्केटिंग हॉटशॉट और रॉ इवेंट्स कंटेट हेड के नाम से कई लोग जुड़े थे. पूनम पांडेय, सागरिका शोना सुमन समेत कई और लड़कियों ने राज कुंद्रा का पूरा कच्चा-चिट्ठा पुलिस के सामने खोल कर रख दिया. कुंद्रा एंड कंपनी बॉलीवुड में काम पाने के इरादे से मुंबई आनेवाली लड़कियों को पहले फिल्मों और ओटीटी में ब्रेक दिलाने के बहाने अपने जाल में फंसाते थे और फिर उन्हें कपड़े उतारने को मजबूर कर देते थे. देखें ये वीडियो.

The Mumbai Police arrested Shilpa Shetty’s husband Raj Kundra in a case registered against him for creating and publishing pornographic films. The case was registered under the relevant sections of the Indian Penal Code, Information Technology Act, and Indecent Representation of Women (Prohibition) Act at the Malwani police station on February 4, 2021. At the same time, actress Sagarika Shona Suman claimed that Raj Kundra had asked her for a nude audition. She said that my worst experience was when I was asked to give a nude audition on a video call. I refused to give the audition. Watch this video.

Advertisement
Advertisement