scorecardresearch
 
Advertisement

Shilpa Shetty-Raj Kundra को आपने-सामने बैठाकर पूछताछ, पुल‍िस ने पूछे ये सवाल

Shilpa Shetty-Raj Kundra को आपने-सामने बैठाकर पूछताछ, पुल‍िस ने पूछे ये सवाल

अश्लील फिल्म केस में आज मुंबई क्राइम ब्रांच ने 6 घंटे तक पूछताछ की है. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इस मामले में पहले ही मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में हैं. लेकिन शाम को मुंबई पुलिस राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची और दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की, जो 6 घंटे तक चली. अब मुंबई क्राइम ब्रांच शिल्पा शेट्टी के बैंक अकाउंट को भी खंगालने जा रही है. लेकिन यहां सवाल है कि राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के इस मामले में पुलिस ने शिल्पा शेट्टी से पूछताछ क्यों की? तो इसका जवाब है वियान ग्रुप ऑफ कंपनी . मुंबई पुलिस ने वियान ग्रुप ऑफ कंपनी के अंधेरी वेस्ट ऑफिस पर छापा मारकर वहां से अश्लील डेटा जुटाया था. शिल्पा शेट्टी इस कंपनी से बतौर डायरेक्टर जुड़ी रही हैं. इस Video में देखिए श‍िल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से कौन कौन से सवाल पूछे गए.

A team of the Mumbai Police's crime branch reached actor Shilpa Shetty's home in Juhu with her husband Raj Kundra to question both the husband and wife in porn movies case. Mumbai Police questioned the couple for 6 hours. Shilpa Shetty's husband Raj Kundra was arrested by the Mumbai Crime Branch on July 19 for the production of pornographic films. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement