scorecardresearch
 
Advertisement

Porn film making ही नहीं, इन व‍िवादों में भी आ चुका है Raj Kundra का नाम

Porn film making ही नहीं, इन व‍िवादों में भी आ चुका है Raj Kundra का नाम

अश्लील धंधे में आरोपी शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा फिलहाल पुलिस कस्टडी में है, लेकिन जांच में खुलासा हुआ है कि कुंद्रा का अश्लील धंधे में प्लान-बी भी तैयार था. राज कुंद्रा के वॉट्सएप चैट की हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है जिसमे कुंद्रा एंड कंपनी ने भविष्य के लिए इस धंधे का पूरा खाका तैयार कर लिया था. लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कुंद्रा का नाम किसी विवाद में सामने आया हो. 2009 में पहली बार राज कुंद्रा पर IPL में सट्टेबाजी का आरोप लगा था और तो और दिल्ली पुलिस राज कुंद्रा को एक बार गिरफ्तार भी कर चुकी है. सिर्फ कारोबारी ही नहीं, निजी जिंदगी में भी राज कुंद्रा का नाम बदनाम हो चुका है.

Businessman Raj Kundra, husband of Bollywood actor Shilpa Shetty, has been arrested by the Mumbai crime branch in a case related to the alleged creation of pornographic films and publishing them through apps. This is, however, not the first time that Raj Kundra has been in the news for the wrong reasons. In 2013, Rajasthan Royals co-owner Raj Kundra was questioned by Delhi Police following charges against him of betting on cricket matches. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement