scorecardresearch
 
Advertisement

92.7 एकड़ जमीन पर बनेगा Raja Mahendra Singh University, जानें क्या होंगी इसकी खूबियां

92.7 एकड़ जमीन पर बनेगा Raja Mahendra Singh University, जानें क्या होंगी इसकी खूबियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने यहां पर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के मॉडल का जायजा लिया और यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी 97.7 एकड़ भूमि पर बनेगी. इसका प्लान भी जारी कर दिया गया है. अभी पहली किस्त के तौर पर 10 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. दो साल के भीतर जनवरी 2023 तक ये परियोजना पूरी हो जाएगी. यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक भवन, शौक्षणिक भवन, लाइब्रेरी, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, गर्ल्स और ब्वायज हॉस्टल, अधिकारियों के आवास, गार्डरूम सहित अन्य निर्माण शामिल हैं. ये सभी निर्माण कार्य 24917.94 एकड़ में पूरे होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of Raja Mahendra Pratap Singh University in Aligarh on Tuesday. Raja Mahendra Pratap Singh University is being built over 92 acres in Lodha and Musepur Kareem Jarouli villages of Aligarh's Kol tehsil. In this video, watch highlights of the Raja Mahendra Pratap Singh University.

Advertisement
Advertisement