scorecardresearch
 
Advertisement

Karauli BJP Nyay Rally: धरने पर बैठे बीजेपी सांसद, कहा- जाएंगे करौली नहीं तो होगी सामूहिक गिरफ्तारी

Karauli BJP Nyay Rally: धरने पर बैठे बीजेपी सांसद, कहा- जाएंगे करौली नहीं तो होगी सामूहिक गिरफ्तारी

BJP Nyay Yatra in karauli: भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह आज राजस्थान के करौली में न्याय यात्रा निकाली. यह रैली करौली में हुई हिंसा के विरोध में होनी है. लेकिन राजस्थान पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी है. भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और सतीश पुनिया भी इस रैली में शामिल हैं. तेजस्वी सूर्या ने रैली रोके जाने पर सड़क पर ही बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि या तो आज हम करौली जाएंगे या फिर सामूहिक तौर पर हमें जेल में डाल दिया जाए, लेकिन न्याय की गुहार हम लगा के रहेंगे.

BJP MPs and workers protested fiercely for not allowing Rajasthan Police to take out the Nyay rally. Tejashwi Surya started a sit-in protest with the workers on the road after the rally was stopped. Tejashwi Surya said that either we will go to Karauli today or we should be put in jail collectively, but we will keep pleading for justice.

Advertisement
Advertisement